Uttarpradesh

पीलीभीत – योगी सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रही ये तस्वीरें, ग्रामीण कर रहे हैं विकास का इंतजार

देश और प्रदेश की सरकारें विकास करने के भले ही लाख दावे करे। पर जमीनी हकीकत में उन दावों में जमीन आसमान का अंतर है। आजादी के 74 साल से देश और प्रदेश में सरकारें लगातार बदलती रही। लेकिन पीलीभीत के एक गांव की तकदीर नहीं बदली। आगे तस्वीरों के माध्यम से आप दर्शकों को विकास होने के दावों का सच दिखाने की कोशिश करेंगे। जहां विकास दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं  जनपद पीलीभीत के विकास खंड पूरनपुर के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र में ग्राम पंचायत राणाप्रताप नगर के मजरा राजीव नगर गांव की। जहां योगी सरकार के विकास के बड़े बड़े दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। यहां की प्रधान रमावती देवी द्वारा योगी सरकार की तमाम योजनाओं की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। इस गांव के ग्रामीण अपनी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। इस गांव में न खड़जां है, न ही नाली है और न ही स्वच्छ पानी पीने के लिए हैंडपंप है। इस गांव में जल निकासी के लिए नालीयां न होने के कारण गांव के रास्तों तथा गलियों में गंदा पानी भरा रहता है।

गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर प्रधान रमावती देवी तथा शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों की लापरवाही के चलते विकास को तरस रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा गांव में न खड़जा लगाया जा रहा है और न ही नालीयों का निर्माण किया जा रहा है। पानी का निकास न होने पर रास्तों तथा गलियों में पानी भर जाता है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रधान पर आवास देने के बदले पैसे मांगने का भी गंभीर आरोप लगाये हैं । एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन योजना चलाकर गांवों में सड़क, सीवर, नाली तथा शौचालय बनवा रही है। ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण मिले तथा बीमारीयों से दूर रहें। दूसरी तरफ पानी निकासी के लिए नालीयों के न होने से गलियों में जमा पानी स्वच्छता अभियान को चार चांद लगा रहा है। या ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि ग्राम प्रधान सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रही है।

Related Articles

Back to top button