संदिग्ध अवस्था में फांसी पर झूलता मिला विवाहिता का शव

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
मोहम्दाबाद बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूलने में विवाहिता की मौत हो गयी। पुलिस आने से पहले ही शव को ससुरालीजनों ने नीचे उतार दिया। मायके पक्ष के लोगों ने पहुंचकर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सिरिया ज्योता निवासी अनुज कुमार का विवाह बीते 8 नवंबर 2020 को रुरुगंज विधूना औरैया निवासी अहिवरन सिंह की पुत्री मोहिनी के साथ हुआ था। बीती रात मोहिनी की कमरे में संदिग्ध हालत में फांसी लगनें से मौत हो गयी। ससुरालीजनों ने शव को नीचे उतारा। सोमवार को मायके से मृतका के पिता अहिवरन सिंह आदि मौके आ गये। सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह, कोतवाल दिलीप बिंद आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की। फिल्ड यूनिट ने भी नमूने लिये। मृतका के पिता अहिवरन सिंह नें पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि विवाह के बाद हिंसक हुए ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताडि़त करने लगे थे। जिसके बाद बीती सोमवार रात मोहिनी की ननद मृदुला कुमारी ने फोन पर झूठ बोलकर बीमारी से मृत्यु की गलत सूचना दी, जबकि मोहिनी को ससुरालवालों द्वारा मारपीट कर फांसी पर लटका दिया। मृतका के पिता नें पुलिस के सामने पुत्री के साथ मारपीट कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया। तहरीर में मृतका के पति अनुज, ससुर विनोद, जेठ अश्वनी, जेठानी प्रतिभा, ननद मृदुला व सास के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच पड़ताल कर रही है।