Uttarpradesh
योगी राज में जनपद में बेलगाम हुए शिक्षा अधिकारी, गाइडलाइन को दरकिनार कर रहे पीलीभीत के विद्यालय

सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते पीलीभीत के निजी व माध्यमिक विद्यालय ,शीतलहर को लेकर शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन को दरकिनार कर रहे पीलीभीत के विद्यालय, शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी एसी के बंद कमरों में वार्तालाप करने में मशगूल ,शासन के आदेशों को क्रियान्वित कराने की नहीं है चिंता, योगी राज में जनपद में बेलगाम हुए शिक्षा अधिकारी,शीत लहर को लेकर स्कूल बंद कराने वाले शासन के आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर नहीं कर रहे हैं कोई कार्यवाही ,शीत लहर के चलते हाड़ कपाती ठंड में ठिठुरने को मजबूर छात्र ,जनपद के लगभग सभी विधानसभा के विद्यालयों में कमोवेश यही हाल विद्यालयों का,