Uttarpradesh

बरेली – कांग्रेस की मैराथन में फैली अव्यवस्था, कई छात्राएं दबी, कई छात्राओ को आई गंभीर चोट

कांग्रेस की मैराथन में फैली अव्यवस्था, कई छात्राएं दबी, कई छात्राओ को आई गंभीर चोट, मैराथन के दौरान मची चीख पुकार, कई बच्चियो के जूते चप्पल सड़क पर बिखरे दिखे, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन का बेतुका बयान, कहा जब वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है तो यहां तो  बच्चियां है, ये इंसानी फितरत होती है, लेकिन मैं मीडियाकर्मियो से माफी मांगती हु, ये साजिस भी हो सकती है, कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिस हो सकती है।

Related Articles

Back to top button