Business

HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरों में 10 बेसिस प्‍वाइंट (bps) तक की इजाफा किया

प्राइवेट सेक्‍टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (fixed deposit) की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है. FD पर बैंक की बढ़ी हुई दरें 1 दिसंबर 2021 से लागू हैं. HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरों में 10 बेसिस प्‍वाइंट (bps) तक की इजाफा किया है. बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल की अलग-अलग मैच्‍योरिटी के लिए डिपॉजिट कराया जा सकता है. 

HDFC बैंक की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, बैंक ने 7-14 और 15-29 दिन की डिपॉजिट पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 2.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 3 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. इसी तरह, 3045, 46-60 और 61-90 दिन की मैच्‍योरिटी की ब्‍याज दरें 3 फीसदी हैं. सीनियर सिटीजन को 3.50 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.

बैंक के मुताबिक, 91 दिन से 6 महीने तक की FD पर 3.5 फीसदी (सीनियर सिटीजन को 4 फीसदी) और 6 महीने एक दिन से लेकर 1 साल की कम एफडी पर ब्‍याज दरें 4.4 फीसदी (सीनियर सिटीजन को 4.9 फीसदी) हैं.  एक साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.9 फीसदी (सीनियर सिटीजन को 5.40 फीसदी) ब्याज दे रहा है. 

ब्‍याज दरों में 10 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा 

HDFC बैंक के मुताबिक, एक साल एक दिन से लेकर 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस अवधि के डिपॉजिट पर अब 5 फीसदी (सीनियर सिटीजन को 5.5 फीसदी) ब्‍याज मिलेगा. वहीं, 2 साल 1 दिन से 3 साल तक की एफडी पर 5.15 फीसदी (सीनियर सिटीजन को 5.65 फीसदी) की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक ने 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है. इन जमाओं पर 5.35 फीसदी (सीनियर सिटीजन को 5.85 फीसदी), 5 साल एक दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी पर 5.50 फीसदी (सीनियर सिटीजन को 6.25 फीसदी) का ब्याज मिलेगा. ये ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button