Uttarpradesh

वायरल ऑडियो में युवक ने सिपाही पर रुपए लेकर छोड़ने का लगाया आरोप, सीओ ने पीड़ित के किये बयान दर्ज

पूरनपुर

लगातार वायरल हो रहे ऑडियो में गांजे की पुड़ियों सहित पकड़े जाने पर रुपए लेकर छोड़े जाने का एक युवक ने सिपाही पर आरोप लगाया है। मामला जनपद पीलीभीत के थाना हजारा की पुलिस चौकी चंदिया हजारा का है। पीड़ित युवक को पुलिस चौकी चंदिया हजारा में सीओ ने बुलाकर बयान दर्ज किये है।

चंदिया हजारा पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही ने लखीमपुर खीरी के कस्बा खजुरिया के रहने वाले विवेक पांडेय को गांजे की पुड़ियों सहित पकड़ा था।आरोप है कि ग्रामीण को जेल भेजने की धमकी देकर उससे सौदेबाजी की गयी । यही नही इसने सिपाही पर 22000 रुपये रिश्वत लेकर मामला रफा – दफा करने का आरोप लगाया था। आडियो वायरल होने पर सिपाही पर लगे आरोपों की जांच के लिए सीओ पूरनपुर ने चंदिया हजारा पुलिस चौकी पहुंचकर खजुरिया निवासी विवेक को बुलाकर उसका बयान दर्ज किया।
पीड़ित युवक ने हमें बताया कि 31 दिसंबर को चंदिया हजारा में वह गया था। उसने वहां से विश्वनाथ नामक व्यक्ति से गांजे की पुड़िया लेकर वापस अपने घर आ रहा था। रास्ते में सिपाही रामू ने रोका। तलाशी के दौरान गांजे की दो पुड़ियों के मिलने पर चौकी ले गये। जहां पर मामले को रफा-दफा करने को लेकर बाइस हजार रुपये लेने के बाद मुझे छोड़ा।

अब प्रश्न उठता है कि चंदिया हजारा में पुलिस चौकी होने के बाद भी उस गांव में गांजे का कारोबार धड़ल्ले से कैसे हो रहा है। यह सोचनीय विषय है।खबर असर इस मामले को संज्ञान मे लेकर पीलीभीत पुलिस व आईजी रेंज ने कारवाई करते  सिपाही रामू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया बाकी प्रकरण की जांच के निदश दिए

Related Articles

Back to top button