इस्कॉन मंदिर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में दूसरे दिन रविवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने राधा माधव का श्रृंगार दर्शन और पूजन किया

कानपुर मैनावती मार्ग बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर में आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में दूसरे दिन रविवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने राधा माधव का श्रृंगार दर्शन और पूजन किया मंदिर में इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें कानपुर के स्वरांजलि संगीत शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्य एवं पद्मश्री मालिनी अवस्थी जी के शिष्या कविता सिंह ने अनेक भजनों की प्रस्तुति दी जिसमे राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल,अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम आदि भजनों में भक्तों ने जमकर झूमते हुए नृत्य किया कविता सिंह जी के साथ तबले पर अवनीश राज ने संगत की कार्यक्रम का संचालन कला सरोबर के निदेशक दिवाकर निगम ने किया सह गायन में साथ दिया शिवांगी,अभिव्यंजना, सरिता,आकांक्षा,शिवानी,आकाश ने इसके बाद संजीव कटियार जी ने भजनों की प्रस्तुति दी। मंदिर में प्रशासन ने सुरक्षा के लिए मास्क लगवा कर शारीरिक दूरी के साथ भक्तों को दर्शन करवाएं।