Uttarpradesh

हरदोई – प्रशासन को अपने कदमों में झुकाना चाहते गल्ला व्यापारी,निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचा रहे व्यापारी

ईवीएम का रिजर्व स्पेस खाली कराने पर प्रशासन को चुनौती देते हुए हड़ताल पर उतरे नवीन गल्ला मंडी व्यापारी। नवीन गल्ला मंडी में व्यापारियों द्वारा हड़ताल का आज दूसरा दिन है, ये हड़ताल प्रशासन पर रुतबा कायम करने के लिए की जा रही है। चूंकि पूर्व की सरकारों में गल्ला मंडी के व्यापारियों का प्रशासन पर हमेशा रुतबा रहा है। किन्तु भाजपा सरकार में अपने वर्चस्व में कमी महसूस करते हुए बीते शुक्रवार को गल्ला मंडी के व्यापारियों ने न सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों को ही बल्कि निर्वाचन आयोग को भी चुनौती दे दी।

अपनी मनमानी कायम करते हुए हड़ताल पर बैठ गए हैं। दरअसल बीते शुक्रवार को गल्ला मंडी में ईवीएम के लिए आरक्षित स्ट्रांग रूम खाली कराने को लेकर व्यपारियों व प्रशासनिक अधिकारियों में विवाद हो गया। नोटिस के बावजूद भी व्यापारियों द्वारा स्ट्रांग रूम खाली न किये जाने की सूचना पर एडीएम वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता, एएसपी व सीओ सिटी सहित शुक्रवार को जब एडीएम के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन की टीम गल्ला मंडी पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध किया और सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे। 

इस पर एडीएम वंदना त्रिवेदी ने एफआईआर की चेतावनी देते हुए भवन खाली करने के निर्देश दिए। ये बात गल्ला व्यापारियों को नागवार लगी, और एडीएम पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए नवीन गल्ला मंडी व्यापार मंडल व सर्व वैश्य एकता महासभा के बैनर तले हड़ताल पर बैठ गए। व्यापारियों की शर्त है कि एडीएम उनसे माफी मांगे, तभी हड़ताल खत्म होगी।

Related Articles

Back to top button