Uttarpradesh

हरदोई पिहानी पुलिस के लिए क्राइम कंट्रोल करना बना चुनौती आए दिन हो रही चोरिया ट्रक हुआ चोरी

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट

हरदोई जनपद से खास खबर 
आपको ज्ञात हो कि एसपी हरदोई के द्वारा नव वर्ष की पहली तारीख को 24 थानों में 24 वाइकों पर 48 तेजतर्रार सुरागरस जवानों की तैनाती काऔपचारिक शुभारंभ किया गया है और उधर हर माह की 30 तारीख को पिहानी कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह कोतवाली में कुख्यात दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को बुलाकर लगाते हैं हाजिरी।पुलिस रडार पर हैं हिस्ट्रीशीटर।इस तरह अपराध जगत में जब पुलिस की निगरानी हो रही है फेल तो किस पर होगी कार्रवाई?कौन किस पर कैसे कसेगा नकेल?वर्ष 2021 की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर की रात कोतवाली पिहानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत खटेली निवासी    जमुना सरन गुप्ता का ट्रक संख्या यूपी-30,टी-2585 हरियावाँ चीनी मिल से गन्ना पहुंचाकर देर रात समय तकरीबन 12 बजे ड्राइवर ने लाकर खटेली में खड़ा कर दिया था और अपने घर जाकर सो गया।नववर्ष 2022 की सुबह-सुबह जब वह सेन्टर जाने के लिए ट्रक खड़े किए स्थल पर गया तो वहाँ पर ट्रक खड़ा न देख मालिक को सूचना दी।मालिक ने स्थल पर पहुंचकर इधर-उधर आस- पास काफी ढूँडनै तलाशने के बाद वाहन चोरी होने की सूचना स्थानीय कोतवाली में दी।फिलहाल पुलिस ने मौके पर जाकर चोरी गए ट्रक की जानकारी में तथ्यात्मक विवरण और साक्ष्य जुटाना शुरु कर दिए हैं।

Related Articles

Back to top button