गुब्बारों से सजाया कोचिंग संस्थान,मनाया नव वर्ष छात्रों ने केक काटकर मनाई नई साल

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
कमालगंज सुख,दुख,अच्छे और बुरे समय के साथ बिताए गए साल के जाने के बाद छात्रों ने बड़े ही हर्षोल्लास से केक काटकर नए साल का स्वागत किया।कोचिंग संस्थान को गुब्बारे से सजाया गया।
कस्बा में संचालित स्पीयर हेड कंप्यूटर सेंटर में शनिवार सुबह छात्रों ने नव वर्ष को बड़े ही धूमधाम से मनाया।यहां छात्रों ने पूरे सेंटर को गुब्बारे एवं झालरों से सजाया।केक काटकर छात्रों ने एक दूसरे को अपने हाथों से खिलाया।नाराजगी को भुलाकर सम्मलित होकर रहने की बात कही गई।संचालन शालू दुबे ने किया।कार्यक्रम सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ।सेंटर के डायरेक्टर विक्रम सिंह यादव ने कहा कि 2021 में कई अपने हमारे बीच से चले गए।कोविड के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी।नए वर्ष के साथ सभी के जीवन में नई खुशियां आएं।इस दौरान उज्ज्वल हलवाई,दिव्यांशी गुप्ता ,शोभित गुप्ता, जितेंद्र कुमार, शुभम व्यास,शैलजा दुबे,अनाया गुप्ता आदि मौजूद रहे।