Entertainment

Omicron की वजह से ट्रिपल आर के मेकर्स इसकी रिलीज डेट बदली जा सकती हैं

भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने लगा है। ओमीक्रोन (Omicron) की वजह से देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लग चुका है और मीडिया रिपोर्ट्स बता रही हैं कि आने वाले दिनों सरकार की तरफ से कुछ और गाइडलाइन्स जारी की जाएंगी ताकि देश कोरोना की तीसरी लहर को शुरू होने से पहले ही खत्म कर पाए। ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच उन फिल्मों के बिजनेस पर सवाल खड़ा हो गया है, जो दिसम्बर के अंत और जनवरी की शुरुआत में रिलीज होने वाली हैं। ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि इन फिल्मों के बिजनेस पर ओमक्रोन का असर देखने को जरूर मिलेगा।

जनवरी की शुरुआत में डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की मेगा बजट फिल्म ट्रिपल आर (RRR) रिलीज होने वाली है। ओमीक्रोन खतरे के बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि ट्रिपल आर के मेकर्स इसकी रिलीज डेट बदल सकते हैं। इस फिल्म का इंतजार काफी लम्बे समय से हो रहा है, जिस कारण ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि अगर ओमीक्रोन का खतरा बढ़ता है तो यह फिल्म सिनेमाघरों में तय तारीख को रिलीज नहीं होगी।

मीडिया में फैल रही ऐसी अफवाहों पर निर्माताओं ने चुप्पी तोड़ दी है और बताया है कि वो ट्रिपल आर को 7 जनवरी के दिन ही रिलीज करेंगे। फिल्म के निर्माता ने पिंकविला से बात करते हुए कहा है, ‘हम फिल्म की रिलीज डेट नहीं बदलने वाले हैं।’फिल्म के निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि दर्शक ट्रिपल आर देखने के लिए सिनेमाघरों तक जरूर आएंगे। फिल्म ट्रिपल आर में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के चार सबसे बड़े स्टार्स जूनियर एनटीआर (Jr NTR), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), राण चरण (Ram Charan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) हैं। इन चारों स्टार्स के फैंस ट्रिपल आर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिल्म ट्रिपल आर पर ओमीक्रोन का कितना असर देखने को मिलेगा, यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा लेकिन इतना पक्का है कि अगर यह फिल्म तय तारीख को रिलीज होती है तो नाइट कर्फ्यू की वजह से इसके शोज में गिरावट देखने को मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button