Entertainment

83 ने अपने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपये की कमाई की

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मोस्ट अवेटेड फिल्म 83 रिलीज हो गई. फिल्म 1983 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक लम्हे पर बनी है. जिसके लीड एक्टर रणवीर सिंह हैं. रणवीर सिंह ने फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाई है. 83 में रणवीर हूबहू कपिल देव की तरह नजर आए.

यह है कोविड-19 महामारी को फैलाने वाले एसआरएस-सीओवी-2 की असली तस्वीर. इसके हर कण का व्यास करीब 80 नैनोमीटर होता है. हर कण में वायरस के जेनेटिक कोड यानी आरएनए की एक गेंद होती है. उसकी रक्षा करता है एक स्पाइक प्रोटीन यानी यानी बाहर की तरफ निकले हुए मुकुट जैसे उभार जिनकी वजह से वायरस को यह नाम मिला. यह वायरस कोरोनावायरस परिवार का एक हिस्सा है, जिसके और भी सदस्य हैं.

इसके लिये उनके मेकअप आर्टिस्ट की काफी तारीफ भी हो रही है. चलिये अब जानते हैं कि हिंदुस्तान के खास पल की गवाह फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कैसा रहा. 

पहले दिन कैसी रही 83 की कमाई 

रिलीज से पहले ही 83 को लेकर लोगों के बीच एक बज बना हुआ था. मन ही मन हर फिल्मी फैन ये मान बैठा था कि फिल्म हिट होने वाली है. हुआ भी वैसा ही. दर्शकों को रणवीर सिंह स्टारर फिल्म काफी पसंद आ रही है.

यही कारण है कि पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 83 ने अपने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

वीकेंड पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. हर कोई फिल्म की कहानी और स्टार्स की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कपिल देव की पत्नी का रोल अदा किया है. दीपिका फिल्म की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ इसकी प्रोड्यूसर भी हैं. 

रिलीज से पहले हुआ ग्रैंड प्रीमियर

83 की रिलीज से पहले इसका ग्रैंड प्रीमियर हुआ था. प्रीमियर में फिल्मी स्टार्स के साथ 1983 वर्ल्ड कप खेलने वाले क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे. बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स की मौजूदगी ने  प्रीमियर की रौनक बढ़ा दी थी. 83 की स्क्रीनिंग पर मस्ती मजाक के साथ कुछ भावुक पल भी देखे गये. फिल्म स्क्रीनिंग पर साकिब सलीम इतने भावुक हुए कि उनकी आंखों से आंसू छलक गये. 

साबिक सलीम को इमोशनल होते हुए देख टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान मोहिंदर अमरनाथ उनके आंसू पोछते नजर आये. उपकप्तान ने साकिब सलीम को अपनी लकी लाल रुमाल देकर उन्हें गले भी लगाया था. 

Related Articles

Back to top button