बिग बॉस 15 – शुरुआत से ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले कंटेस्टेंट हैं

नई दिल्ली
बिग बॉस 15′ (Bigg Boss 15) में शुरुआत से ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले कंटेस्टेंट हैं. दोनों पहले अपनी दोस्ती फिर रोमांस को लेकर चर्चा में रहे. फैंस भी उन्हें प्यार से ‘TejRan’ कहते हैं. लेकिन, पिछले कुछ सप्ताह से दोनों का रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा है. अब कलर्स टीवी द्वारा रिलीज किए गए नए प्रोमो को देखकर लग रहा है कि शो में करण और तेजस्वी का रिश्ता खत्म होने ही वाला है.
कलर्स टीवी की ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस 15 का नया प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में तेजस्वी प्रकाश ये कहते हुए नजर आ रही हैं कि करण ने कभी उनसे प्यार किया ही नहीं. ये सुनकर करण की आखों में आंसू आ जाते हैं. प्रोमो में दिखाया जाता है कि करण और तेजस्वी एक दूसरे से झगड़ा कर रहे होते हैं. तेजस्वी प्रकाश करण पर आरोप लगाती हैं कि करण ने कभी उन्हें ना प्यार किया और ना उन्हें सपोर्ट किया. वीडियो में तेजस्वी काफी कुछ कहते नजर आ रही हैं.
तेजस्वी करण से कह रही हैं, ‘करण जैसे तू पलटा है, ये दिखाता है कि तुमने कभी मुझसे प्यार किया ही नहीं.’ प्रोमो में करण इसके बाद लगातार रोते हुए नजर आ रहे हैं. करण कुंद्रा कहते हैं, ‘जिसके लिए 8 हफ्ते खड़ा रह गया, वो मेरे प्यार को पूछ रही है. हर बार मेरे साथ यही होता है.’ वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि शायद उन्हें अनुषा दांडेकर के साथ अपना पिछला रिलेशनशिप और ब्रेकअप याद आ जाता है.
इस प्रोमो के साथ कलर्स ने कैप्शन में लिखा है, ‘बढ़ रही है दरार #TejRan के रिश्ते में. क्या टूट जाएगी ये प्यार की डोर #TicketToFinale रेस जीतने के जुनून में?’ आपको बता दें कि ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक दूसरे से के साथ प्रतिस्पर्धा में थे. उनके मतभेद ने उनके रिश्ते को काफी खराब कर दिया है. आने वाले दिनों में पता चलेगा कि दोनों अपने रिश्ते को किस मोड़ पर ले जाते हैं. और कहीं ये उनकी गेम रणनीति का हिस्सा है तो नहीं है.