Business

Soundcore ने भारतीय बाजार में Infini soundbar को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया

Soundcore ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया डिवाइस शामिल करते हुए भारतीय बाजार में Infini soundbar को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. 100W RMS के साथ आने वाले इस साउंडबार (Soundbar Under Rs 20,000) में यूजर्स को मनोरंजन का खास एक्सपीरियंस मिलेगा. इस साउंडबार (Best Soundbar for Home) की मदद से यूजर्स अब घर पर ही थिएटर जैसा मजा ले सकते हैं. ये साउंडबार आपके (Tech News Hindi) घर व लिविंग रूम को थिएटर में तब्दील कर देगा. सबसे खास बात है कि (Tech News) इसमें 360 डिग्री बैलेंस्ड साउंड और डीप बास दिया गया है. जो कि मूवी और म्यूजिक का शानदार एक्सपीरियंस देगा.

Infini soundbar की बात करें तो यह स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है. इसमें प्रीमियम ब्लैक फिनिश का उपयोग किया गया है और इसे टीवी के नीचे आसानी से फिट किया जा सकता है. यह आपके लिविंग रूम को एक थिएटर में कंवर्ट करने में सक्षम है. अगर आप कहीं बाहर जाने की बजाय घर पर ही मूवी देखना चाहते हैं तो इस साउंड बार को लगाकर थिएटर का मजा घर पर ही ले सकते हैं.

Infini soundbar: कीमत और उपलब्धता

Infini soundbar को भारतीय बाजार में 9,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है. इसे एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इस साउंडबार के साथ ग्राहकों को 18 महीने की वारंटी भी मिलेगी.

Infini soundbar: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Infini soundbar को टीवी के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें टॉप-नॉच वूफर्स और मिड रेंज ड्राइवर्स दिए गए हैं. डिवाइस को प्रभावी बनाने के लिए इसमें एम्प्लिफायर्स के साथ ड्यूल बास रिफ्लेक्स पोर्टर्स को जोड़ा गया है. इस साउंडबार में मूवी, म्यूजिक और डायलॉग्स के तीन अलग-अलग मोड्स दिए गए है जो कि शानदार साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करने में सक्षम है. इसमें यूजर्स बीट्स के साथ ही म्यूजिक को बदलने के साथ ही बैलेंस्ड मोड में सुन सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है और इसे वायरलेस तरीके से भी उपयोग किया जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button