उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा – अमूल कंपनी से पूछा जाए तो वह ‘दूध जैसा ये सफेद सच’ बताएगी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन अमूल कंपनी से पूछा जाए तो वह ‘दूध जैसा ये सफेद सच’ बताएगी।’अखिलेश यादव ने ट्वीट कर हुए दावा किया, ”सपा के समय लखनऊ, कानपुर और बनारस में अमूल के प्लांट लगाने का जो फैसला हुआ था उसे अमल में लाने में भाजपा सरकार ने पूरा कार्यकाल बिता दिया। ‘कैंचीजीवी’ भाजपा इस सच को छिपाएगी लेकिन कोई अमूल कंपनी से पूछे तो वो ‘दूध जैसा ये सफ़ेद सच’ बताएगी।’ अखिलेश यादव ने अमूल प्लांट को लेकर उस वक्त योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है जब गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमूल प्लांट की आधारशिला रखी है। इसके पहले भी अखिलेश यादव कई विकास कार्यों को लेकर भाजपा पर निशाना साधते आए हैं।
हाल के दिनों में अखिलेश यादव भाजपा द्वारा योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण किए जाने पर हमलावर रहे हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी दल भाजपा समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों को अपना बता रही है। अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा था और दावा किया था कि ये कॉरिडोर पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में पास हुआ था। अखिलेश यादव के इस दावे पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक फैक्ट चेक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि इस तरह के दावों में कोई सच्चाई नहीं है और यह फेक है।
इसके पहले, सरयू नहर परियोजना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा था। अखिलेश यादव का कहना था कि योगी सरकार ने सरयू नहर परियोजना का काम पूरा कराने में पांच साल लगा दिए जबकि तीन चौथाई काम पूर्व की सपा सरकार में ही पूरा हो गया था। वाराणसी के दौरे पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट की आधारशिला रखने के साथ ही 27 परियोजनाएं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को समर्पित कीं।