कर्नाटक में 12 नए ओमीक्रोन मरीजों के आने राज्य में ओमिक्रोन मरीजों का आंकड़ा 31

कोरोना वायरस (coronavirus) के नए वेरियंट Omicron के 12 नए मामले कर्नाटक (Karnataka) में और 5 नए केस केरल ( Kerala) में आज गुरुवार को और आए हैं. कर्नाटक में 12 नए ओमीक्रोन मरीजों के आने राज्य में ओमिक्रोन मरीजों का आंकड़ा 31 हो गया है. इससे पहले सुबह तक कर्नाटक में ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या 19 थी, जो बढ़कर 31 हो गए हैं. वहीं , केरल में ओमीक्रोन के 5 और नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले केरल में ओमीक्रोन के 19 मरीज थे और 5 नए केस आने से यह आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है. नए मामलों के आने साथ ही देश में ओमीक्रोन के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार हो गया है.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर सुधाकर के ने कहा, कर्नाटक में आज ओमिक्रोन वेरिएंट के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है, इसी के साथ राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के कुल मामले 31 हो गए हैं.केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 5 लोग Omicron के टेस्ट में पॉजिटिव निकले हैं, जिनमें से चार कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, एर्नाकुलम और एक बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बता दें कि इससे पहले आज सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि भारत में कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए. ये मामले 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,495 नए मामले सामने आए
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,495 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,65,976 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 रह गई है. 434 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,759 हो गई.