Business

मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (Metro Brands Limited) आज यानी 22 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई

फुटवियर कारोबार से जुड़ी कंपनी मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (Metro Brands Limited) बुधवार यानी 22 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हुई। कंपनी ने लिस्ट होते ही निवेशकों को निराश कर दिया। NSE में कंपनी इश्यू प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर की तुलना में 12.6% डिस्काउंट के साथ 437 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई। वहीं, बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज पर कंपनी के एक शेयर की कीमत 436 रुपये थी। 

सुबह 10:50 कीमतों के कुछ सुधार देखने को मिला। तब BSE पर कंपनी के शेयर 488 रुपये और NSE पर 480.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि तब भी कीमतें इश्यू प्राइस से कम थी। बता दें, मेट्रो ब्रांड्स का IPO 10 दिसंबर को आया था और 14 दिसंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने प्राइस बैंड 485-500 तय किया था। अंतिम दिन कंपनी के आईपीओ को 3.64 गुना ज्यादा सब्स्क्राइबर मिले थे। शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने भी एंकर इंवेस्टर्स के जरिए 410 करोड़ रुपये जुटाए थे। 

क्या करती है कंपनी 

कंपनी ‘मेट्रो’, ‘मोची’, ‘वॉकवे’ और ‘क्रॉक्स’ ब्रांड के नए स्टोर खोलने तथा सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी। फिलहाल देश के 134 शहरों में कंपनी के 586 स्टोर हैं। इनमें से 211 स्टोर पिछले तीन साल में खोले गए हैं। साल 2021, आईपीओ का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। बहुप्रतिक्षित Paytm का आईपीओ भी इसी साल आया, लेकिन इस कंपनी ने शेयर बाजार के निवेशकों को निराश किया। वहीं, दूसरी तरफ नायका जैसी कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। साल 2022 में भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC अपना आईपीओ लाएगी। ओमिक्राॅन की दहशत के बीच LIC के आईपीओ को कैसा रिस्पांस मिलेगा यह एक बड़ा सवाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button