आइए जानते हैं कि आज शेयर बाजार में कौन से ट्रिगर्स रहेंगे और कौन से शेयरों में खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है

शेयर बाजार में खरीदारी से पहले बाजार की चाल (share market) को समझ लेना बहुत जरूरी है. शेयर बाजार में स्टॉक्स के भाव (Share Price) कैसे उतरते-चढ़ते हैं, ये जानना बहुत जरूरी है. खरीदारी से पहले उन शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है, जहां दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कि आज शेयर बाजार में कौन से ट्रिगर्स रहेंगे और कौन से शेयरों में खबरों के लिहाज से एक्शन देखने को मिल सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे आपके लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
MapmyIndia IPO पर नजर रहेगी. आज शेयर बाजार में इस शेयर की लिस्टिंग है. कंपनी ने इसका इश्यू प्राइस 1033 रुपए प्रति शेयर रखा था. Yes Bank के शेयर पर नजर बनी रहेगी. आज फंड जुटाने पर कंपनी बोर्ड बैठक करने वाली है. CMS Info Sysyems IPO पर नजर रहेगी. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 205 रुपए से 216 रुपए के बीच है. इसका लॉट प्राइस 69 शेयर तय किया गया है. आज ये आईपीओ खुलेगा और 23 दिसंबर तक खुला रहेगा. Supriya Lifescience IPO के शेयर पर नजर बनी रहेगी. आज इस आईपीओ का आखिरी दिन है और अबतक ये आईपीओ 71.5 गुना भर चुका है.
Wipro के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 1725 करोड़ में कंपनी Edgile के अधिग्रहण के साथ करार करेगी. Tata Power के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. ऐसी खबरें हैं कि दिल्ली -एनसीआर में कंपनी 1400 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रही है. V-Guard के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. Simon Electric के साथ स्कीम ऑफ अरेजमेंट को मंजूरी मिल गई है. Railtel India के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. DRDO से CIAG नेटवर्क के लिए 68.31 करोड़ का ऑर्डर मिला है. Rolex Rings के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. गुजरात सरकार से MOU हुआ है और 1500 करोड़ का निवेश करने की बात है. Telecom Shares जैसे जियो, भारती एयरटेल पर नजर रहेगी. रिलायंस जियो ने 17.61 लाख ग्राहक और बढ़ाए हैं. जबकि एयरटेल ने 4.9 लाख ग्राहक गंवाए हैं.