Entertainment

इस महीने में पुष्पा (Pushpa), स्पाइडरमैन (Spiderman No Way Home) जैसी फिल्में रिलीज हुईं तो 83 और जर्सी (Jersy) जैसी फिल्में रिलीज होनी हैं

साल का आखिरी महीना दिसंबर सिनेमाप्रेमियों के लिए जबरदस्त तोहफे लेकर आया है। इस महीने में पुष्पा (Pushpa), स्पाइडरमैन (Spiderman No Way Home) जैसी फिल्में रिलीज हुईं तो 83 और जर्सी (Jersy) जैसी फिल्में रिलीज होनी हैं। अधिकतर फिल्मों को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखा। हाल ही में रिलीज हुई पुष्पा और स्पाइडरमैन ने तो बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए और अब रिलीज होने वाली फिल्म 83 से मेकर्स को खासी उम्मीदें हैं। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई हैं और दिखने वाले ट्रेंड शानदार हैं।

लिव इन में रहने के बाद इन सितारों ने पहनाई एक दूजे को वरमाला

शादी से पहले एक दूसरे को अच्छी तरह से जानने-पहचानने में भला बुराई ही क्या है। ये बात हमारे फिल्मी सितारे अच्छे से जानते हैं। यही वजह है कि कई फिल्मी सितारों ने सालों तक लिव इन में रहने के बाद ही एक दूसरे से शादी रचाई थी। यहां देखें ऐसे सितारों की फोटोज।

रविवार (19 दिसंबर) को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुईं और मिनटों में ही 15 हजार से अधिक टिकट बिक गए। इस ट्रेंड के हिसाब से देखें तो फिल्म एडवांस टिकटों से ही 10 करोड़ से अधिक रुपये कमा लेगी। फिल्म क्रिसमस से एक दिन पहले रिलीज हो रही है तो ऐसे में फिल्म की उसी दिन की सेल भी जबरदस्त होने की उम्मीद है।

माना जा रहा है कि फिल्म एडवांस टिकटों से ही 15 करोड़ से अधिक रुपये कमा सकती है। कोरोना काल में ये किसी फिल्म के लिए अच्छा परिणाम है। इस हिसाब से फिल्म पहले दिन अच्छा बिजनेस कर सकती है। फिल्म को कई लोगों ने देख लिया है और वे फिल्म को लेकर आश्वस्त हैं।

वहीं अगर फिल्म 83 की बात करें तो ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के 1983 वर्ल्डकप जीतने की कहानी पर बनी है। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण के अलावा एमी विर्क, हार्डी संधु, पंकज त्रिपाठी, जतिन सरना जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होकर धूम मचा रहा है और लोग फिल्म के लिए बेसब्र हैं। वैसे आप इस फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button