थाने मे आपात कालीन मे बुलाई गई व्यापार मंडल की बैठक

मोहित गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई जनपद के शाहाबाद क्षेत्र मे आए लूट के मामले सामने आ रहे हे अभी पिछले लूट के अपराधी पुलिस की ग्रिफत से जहाँ दूर है वही एक और ज्वेलर्स की दुकान मे पीछे से शेंद लगाकर तिजोरी से किया मॉल साफ वही पुलिस ने मोके पर जाकर देखा आश्चर्य की बात तो ऐ है की तिजोरी को लगता खोला गया है ऐसा प्रतीत होता है क्योकि तिजोरी पर जबरन करने का कोई निशान नही मिला इस लूट के मामले को लेकर आपात कालीन रात्रि 9:30
व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी को शाहाबाद कोतवाल ने बुलाया नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, महामंत्री संजीव बांगा, युवा अध्यक्ष नीरज नरूला, उपाध्यक्ष छुन्ना खां, संगठन मंत्री फहीम अहमद व् अरमान खान, तौसीफ खान, मिष्ठान कमेटी से अध्यक्ष राजकुमार सक्सेना व् महामंत्री रामू राठौर और सभी से वार्ता की और कहा की जल्द ही लुटेरे को पकड़ने की कोशिश करेंगे और कुछ व्यापारी भाई से सलहा मशोरा भी लिया गया कहा की आप सभी पुलिस की मदद कर अपनी अपनी दुकानों मे कैमरे अवश्य लगवाए और अपनी जिम्मेदारी को समझने की कोशिश भी करे दूसरी और व्यापारी भाई ने कुछ संधिग्द जगहे पर गश्त लगाने वा बढ़ाने को भी कहा और आश्वासन दिया की हम लोग हमेशा आपके साथ है और व्यापारी से अनुरोध किया गया की आप अपनी दुकान शाम को जल्दी बंद करके घर जाए और रास्ते मे किसी प्रकार की कोई लाहपरवाही ना करे क्योकि ठंड और कोहरे का समय है समय से जाना ठीक रहेगा किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप सीधे थाना कोतवाल के नंबर पर सम्पर्क कर सकते है क्यो भी समस्या हो हम आपके पास तुरंत पाहुने का प्रयास करेंगे