ऑनलाइन दुनिया में एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग (Online LPG Cylinder Booking) भी डिजिटल रूप से होने लगी है, जाने पूरी प्रक्रिया

LPG Cylinder Booking through India Post Payments Bank: आज की ऑनलाइन दुनिया में एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग (Online LPG Cylinder Booking) भी डिजिटल रूप से होने लगी है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी सुविधा और सुविधा मिलने लगी है. आप एक क्लिक से घर बैठे ही गैस सिलेंडर बुक (Book LPG Cylinder) कर सकते हैं. इंडेन, भारत और एचपी जैसी सभी गैस कंपनियां ग्राहकों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मुहैया करा रही हैं.
इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के मोबाइल एप के जरिए भी आप घर बैठे एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग (LPG Cylinder Booking) कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) ने भी इस बारे में ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी दी है. ट्वीट में उल्लेख किया गया है कि आईपीपीबी ऑनलाइन अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के साथ एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग को आसान और सुरक्षित बनाता है.
आईपीपीबी ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सिलेंडर बुकिंग की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया के बारे में.
एलपीजी सिलेंडर ऑनलाइन बुक (LPG Cylinder Online Booking) करने के लिए सबसे पहले आपको आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप (India Post Payments Bank App) डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा और एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के विकल्प का चयन करना होगा. फिर आपको बिलर विकल्प का चयन करना होगा और उपभोक्ता, वितरक, एलपीजी आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर आपको रिसीव बिल के विकल्प पर क्लिक करके भुगतान का तरीका चुनना होगा.
इसके बाद आपको Payment,Confirm पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा. ओटीपी डालते ही आपके सिलेंडर की बुकिंग हो जाएगी. आपको अपने मोबाइल पर संबंधित एसएसएस भी प्राप्त होगा.
बता दें, देश के चारों महानगरों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें इस प्रकार हैं. देश की राजधानी में रसोई गैस सिलेंडर के लिए आपको 899.50 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर 926.00 रुपये में मिल रहा है. चेन्नई में रसोई गैस की कीमत 915.50 रुपये है.