Business

दिसंबर माह से हो सकते हैं रसोई गैस के दाम कम, कोरोना का न्यू वैरिएंट बना वजह।

नई दिल्ली : इस बार लगातार महंगाई से जूझ रही आम जनता को दोहरी मार पड़ी कही ये भी राहत नहीं मिली,लेकिन सुनने में आया है कि दिसंबर  थोड़ी-बहुत राहत देने वाला है. खबरों के मुताबिक एक दिसंबर से LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों में भारी गिरावट आने की संभावना है.

क्योंकि इस बार क्रूड ऑयल के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि यह 2020 अप्रैल के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. जिसके बाद पेट्रोल मंत्रालय ने गैस सिलेंडर की कीमतें घटाने के लिए योजना बनानी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सरकार एक दिसंबर को घटे हुए दाम का ऐलान करेगी.
कोरोना का न्यू वैरिएंट बना वजह
डीजल-पेट्रोल (Diesel-Petrol) की खुदरा बिक्री करने वाली सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम की समीक्षा करती हैं. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट (Coronavirus New Variant)सामने आने के बाद क्रूड ऑयल (Crude Oil) के दाम में बड़ी गिरावट आई है… इस शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) के दाम में 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई, बताया जा रहा है कि इस सबसे बड़ी गिरावट के बाद मंत्रालय घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटाने की सोच रहा है. हालाकि कितना दाम घटाया जाएगा इसका आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हो पाई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button