मतदाताओं को घर-घर सर्वे कर चिन्हित करें – जिलाधिकारी

रवि तिवारी की रिपोर्ट
कन्नौज – बी0एल0ओ0 दो दिन में 18 से 19 वर्षीय नये मतदाताओ एवं महिला मतदाताओं को घर-घर सर्वे कर चिन्हित करें। कोई मतदाता पंजीकरण से वंचित न रहे। मतदाता पंजीकरण कार्य में लापरवाही क्षम्य नही होगी। सर्वे के कार्य में लापरवाही एवं अभी तक सर्वे कार्य पूर्ण न करने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा विधान सभा क्षेत्र तिर्वा के विभिन्न केंद्रों पर स्थित बूथों पर आज जनपद में संचालित विशेष अभियान के तृतीय दिवस पर बूथों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित सुपरवाइजर व संबंधित बी0एल0ओ0 को दिए। उन्होंने सर्वप्रथम से0 बैदनाथ इण्टर कालेज, अहेर केंद्र का निरीक्षण किया जहां स्थापित बूथ 411 व 412 पर उपस्थित बीएलओ से की जाने वाली कार्रवाई का संक्षिप्त ब्योरा लिया जहां 411 नंबर बूथ पर तैनात बी0एल0ओ0 द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाना बताया गया जहां मौके पर लगभग 25 फॉर्म 6 भरे पाए गए जिसमें ज्यादातर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले एवं महिलाएं व नए मतदाता को जोडने हेतु फॉर्म भरे गए थे, इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो व्यक्ति 22 से 25 वर्ष के उम्र पर कर चुके हैं उनके नए फॉर्म भरनी पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उनका वोटर पहचान पत्र पूर्व में किसी अन्य स्थान से जारी तो नहीं हुआ है। उन्होंने बूथ संख्या 412 के सम्वन्ध में भी जानकारी की जजिसमें भी लगभग सर्वेय पिरन कर 35 फॉर्म 06 पाए गए, जिसकी जिलाधिकारी द्वारा अच्छे कार्य की प्रशंसा भी की तदोपरान्त उन्होंने सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय, लिलुइया का निरीक्षण किया जहां बूथ क्रमांक 351 एवं 353 पर सर्वे का कार्य अभी तक पूर्ण न करने, अपने बूथ के संबंध में प्रश्न करने पर कोई स्पष्ट उत्तर न दिए जाने एवं मतदाता पंजीकरण जैसे प्राथमिक कार्य में शिथिलता पाए जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिवसों में सर्वे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय उमर्दा में स्थापित बूथ संख्या 359, 360 एवं 361 के भी संबंध में संबंधित बी0एल0ओ0 से प्रश्न किये जिसमें बूथ संख्या 359 पर यथाऔचित कार्यवाही पाई गई एवं बूथ सँख्या 360 व 361 पर सर्वे का कार्य पूर्ण न करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए दो दिवसों में कार्य पूर्ण करने एवं शीघ्र फॉर्मों को फीडिंग हेतु तहसील तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए।