Health

हिमाचल में आज 21 विद्यार्थियों सहित 145 लोग कोरोना संक्रमित,बढ़ा संकट।

हिमाचल प्रदेश : त्यौहारी सीजन में बाजारों में काफी ज्यादा भीड़ देखी गई थी, जिसके चलते अब उसके परिणाम सामने आने लगे हैं। उधर अब सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय भी ले लिया है, ऐसे में अब लोगों की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं।

वीरवार को सरकारी स्कूल के 9 बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं। 15 नवम्बर से अब पहली से भी स्कूल खुलने हैं, ऐसे में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है, जिसके चलते अभिभावकों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। कुछ अभिभावक स्कूल खुलने का विरोध भी कर रहे हैं। जबसे स्कूल खुले हैं, तब से लेकर 534 सरकारी स्कूल के बच्चे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिन लोगों की कोरोना से मौतें हुई हैं उनमें हमीरपुर में 90 साल के व्यक्ति, कांगड़ा में 74 साल के व्यक्ति व 101 साल के व्यक्ति, मंडी में 38 साल की महिला व 77 साल के व्यक्ति, शिमला में 95 साल की महिला व 68 साल के व्यक्ति, ऊना में 55 साल, 60 साल व 60 साल के साथ 3 व्यक्तियों की मौत हुई है।

प्रदेश में नए आए संक्रमितों में बिलासपुर के 14, हमीरपुर के 23, कांगड़ा के 40, कुल्लू का 1, मंडी के 25, शिमला के 8, सोलन के 12 व ऊना के 22 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 168 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,25,464 पहुंच गया है। वर्तमान में 1128 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 2,20,536 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।प्रदेश में अभी तक कुल 37,48,848 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 35,23,373 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3783 लोगों की मौत हो चुकी है। वीरवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से 8392 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 8245 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है और 11 की रिपोर्ट आना बाकी है।

अब तक कोरोना महामारी से 10 लोगों की जान गई है। इसमें सबसे अधिक ऊना जिला में तीन लोगों की मौत हुई है। ऊना में 55 वर्षीय और दो 60 वर्षीय पुरुषों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से मौत हुई है। इसी तरह से कांगड़ा जिला में दो 74 और 101 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। इसी तरह से हमीरपुर में 90 वर्षीय पुरुष मंडी में 38 वर्षीय महिला और 77 वर्षीय पुरुष शिमला में 95 वर्षीय महिला सहित 68 वर्षीय पुरुष की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

हिमाचल में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 21 विद्यार्थियों सहित 145 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज 168 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज तक दो लाख 25 हजार 464 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 20 हजार 536 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज तक 3783 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं मौजूदा समय में प्रदेश में 1128 एक्टिव केस हैं।
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 40 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके अलाव मंडी में 25, हमीरपुर में 23, ऊना में 22, बिलासपुर में 14, सोलन में 12, शिमला में 8 और कुल्लू में एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इस तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा से 67, हमीरपुर से 44, मंडी से 25, बिलासपुर से 12, शिमला से 8, ऊना से 5, कुल्लू से 3, चंबा से 2, किन्नौर से एक और सोलन से भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है।

हिमाचल में आज स्वास्थ्य विभाग ने 8392 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे। जिसमें से 136 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 8245 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, 11 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button