Business

सस्ता हुआ खाद्य तेल जनता को मिली रहत ,जानिए आज के रेट |

 
नई दिल्ली ; त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं को अधिक कीमतों से राहत देने के लिए ऐसा करने की अपील की थी . इसके बाद इन कंपनियों ने थोक कीमतों में कमी की है त्योहार में कम किए गए है खाद्य तेल के दाम . एसईए के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने कहा, ‘उद्योग से प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है. इससे पहले भी थोक थोक कीमतों में 4,000-7,000 रुपये प्रति टन (4-7 रुपये प्रति लीटर) की कमी कर चुके हैं और बाकी कंपनियां भी खाद्य तेल की कीमतों में कमी करने जा रही हैं.’
इन कंपनियों ने खाने का तेल किया सस्ता
उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) ने बताया कि बाकी और कंपनियों भी जल्दी ही इस तरह का कदम उठा सकती है. एसईए ने बताया कि खाद्य तेलों की थोक दरों में कमी करने वाली कंपनियों में जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (हैदराबाद), मोदी नैचुरल्स (दिल्ली), गोकुल रिफॉइल्स एंड सॉल्वेंट लिमिटेड (सिद्धपुर), विजय सॉल्वेक्स लिमिटेड (अलवर) गोकुल एग्रो रिसोर्सेज लिमिटेड और एनके प्रोटींस प्राइवेट लिमिटेड (अहमदाबाद) शामिल हैं.

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने  बताया कि खाद्य तेल (Edible Oil) की कीमतों में काफी गिरावट आई है. कई जगहों पर 20, 18, 10, 7 रुपये की तक की गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि पाम, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी और सभी प्रमुख तेलों में गिरावट देखी गई है. त्योहारी सीजन के दौरान खाने के तेलों की कीमतों में इतनी गिरावट काफी राहत भरी है. दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर राहत दी गई थी.

कितनी गिरी कीमतें?
पाम ऑयल (Palm oil) में इतनी गिरावट
दिल्ली में रिटेल मार्केट में पाम ऑयल- 6 रुपये प्रति लीटर
अलीगढ़ में पाम ऑयल- 18 रुपये प्रति लीटर
मेघालय में पाम ऑयल- 10 रुपये प्रति लीटर
तमिलनाडु में पाम ऑयल- 5 से 7 रुपये प्रति लीटर

नारियल तेल (Coconut Oil) की कीमतों में इतनी गिरावट
दिल्ली में- 7 रुपये प्रति लीटर
मध्य प्रदेश में- 10 रुपये प्रति लीटर
मेघालय में- 10 रुपये प्रति लीटर
तमिलनाडु में- 10 रुपये प्रति लीटर
अलीगढ़ में- 5 रुपये प्रति लीटर

सोया ऑयल (Soybean Oil) के इतने गिरे दाम
दिल्ली में- 5 रुपये प्रति लीटर
लुधियाना और अलीगढ़ में- 5 रुपये प्रति लीटर
छत्तीसगढ़ में- 11 रुपये प्रति लीटर
महाराष्ट्र में- 5 से 7 रुपये प्रति लीटर

सूरजमुखी के तेल (Sunflower Oil) की भी गिरी कीमतें
दिल्ली में- 10 रुपये प्रति लीटर
ओडिशा में- 5 रुपये प्रति लीटर
मेघालय में सबसे ज्यादा करीब 20 रुपये प्रति लीटर कीमत कम हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button