Business

अगर आप iPhone 12 को खरीद नहीं पाए हैं, तो ये ऑफर आप के लिए ,ले जाएं मुफ्त ।

दिवाली मतलब ऑफर  ही ऑफर  , ज़्यादातर लोगों की ये धारणा बनी होती है  , कि कोई भी  सामान खरीदने के लिए दीपावली से अच्छा समय और कोई नहीं है, और बात अगर फोन की खरीददारी की हो तो क्या कहने अगर आप भी  उनमे से एक है  तो इससे अच्छा मौक़ा आपको दोबारा शायद ना मिले,यदि आप iPhone 12 को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह अभी तक के सबसे सस्ते दाम यानि मात्र 42,900 रुपये की सबसे कम कीमत में मिल सकता है। अब अगर इस दिवाली को आप खास बनाना चाहते हैं तो यह ऑफर आपके लिए है।मतलब कौड़ियों मे ले जाएं iPhone12 आप इस ऑफर का लाभ अनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से ले सकते हैं। हालांकि अगर आप इस मौके को यानि किसी भी कारण से अगर आप iPhone 12 को खरीद नहीं पाते हैं तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। असल में आपको एप्पल के आधिकारिक distributerस पर भी इस फोन को सबसे कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा
अगर आप iPhone 12 को खरीदना चाहते हैं तो यह आपको मात्र 42,900 रुपये में मिल सकता है। यह उससे भी कम कीमत है, जो आपको अभी तक अनलाइन फेस्टिव सेल में मिलती आई है। हालांकि आपको समझना होगा कि आखिर आपको कैसे iPhone 12 इस कीमत में मिलने वाला है। आइए जानते है कि आखिर आपको इस कम कीमत यानि बेहद ही सस्ते में iPhone 12 कैसे मिलने वाला है। 
अगर हम iPhone 13 Series की बात करें तो आपको बात देते है कि जैसे ही इस सीरीज को लॉन्च किया गया था, वैसे ही एप्पल ने अपने iPhone 12 मोबाइल फोन की कीमत में कटौती कर दी थी। यह कीमत 79,900 से गिरकर 65,900 मात्र ही रह गई थी। हालांकि अब आपको Apple Authorised Distributers और Radington के माध्यम से 5000 रुपये का और डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि iPhone 12 के अभी के सेलिंग प्राइस पर आपको यह डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद इसकी कीमत मात्र 60,900 रुपये ही रह जाती है। इसके अलावा अगर आप EMI, या HDFC Bank के Debit या Credit Card के अलावा नॉन-EMI लेन देन पर पर मात्र HDFC Credit Card के माध्यम से स्टोर्स पर जाकर इस फोन को खरीदने पर 5000 रुपये का और डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप इस मोबाइल फोन को एक्सचेंज पर लेते हैं तो यह आपको सबसे कम कीमत यानि 49,900 रुपये में मिल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button