Entertainment

निहारिका की हर तस्वीर में उनकी बोल्डनेस और हॉटनेस नज़र आ रही है |

अगर आपको कुछ साल पहले आयी एक एक्शन फिल्म वॉरियर सावित्री याद हो तो निहारिका को भी नहीं भूले होंगे। इसमें उन्होंने शीर्षक किरदार निभाया था। यह फिल्म सत्यवान और सावित्री की पौराणिक कथा का आधुनिक अंदाज में स्क्रीन अडेप्टेशन था। 

Sooryavanshi Actress Niharica Raizada Bold Photos Viral On Social Media  known For Waarior Savitri
निहारिका ने हिंदी फिल्मों में अपना करियर 2014 की फिल्म सिक्स मानइस फाइव बराबर दो से शुरू किया था। हालांकि, फिल्म बहुत नहीं चली, मगर अपने टाइटल की कारण दर्शकों के जहन में अटक गयी। 

Niharica Raizada on Twitter: "There is more to life than death.… "

  अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में भी निहारिका एक किरदार में नजर आयी थीं। 2019 में आयी टोटल धमाल में निहारिका आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखायी दी थीं।

सूर्यवंशी' की एक्ट्रेस निहारिक के बारे में एक जानकारी जिसे जानकर आप चौंक  जाएंगे – Tarun Mitra | तरुण मित्र
सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह अपने सिंघम और सिम्बा वाले किरदारों में गेस्ट अपीयरेंस कर रहे हैं। फिल्म कोविड-19 लॉकडाउन के कारण समय से रिलीज नहीं हो सकी  

Sooryavanshi will be a gamechanger for her feels actress Niharica Raizada -  OrissaPOST
निहारिका काफी समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। निहारिका सोशल मीडिया में बहुत सक्रिय नहीं हैं, मगर उनके इंस्टाग्राम पेज पर ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनसे उनकी बोल्डनेस का पता चलता है।  वैसे निहारिका के बारे में एक जानकारी ऐसी है  जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, निहारिका हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार ओपी नैय्यर की पोती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button