Business

एयरटेल का अब तक का सबसे सस्ता प्लान, जानकर आपको भी होगी हैरानी।

नई दिल्ली  :  इस समय भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री  अपने यूज़र  को अलग-अलग कीमत वाले कई प्लान ऑफर कर रही हैं। कंपनी के प्लान की बात करें तो वैलिडिटी 14 दिन से लेकर 365 दिन तक की है।वहीं, एयरटेल का एक प्लान बेहद किफायती है। 28 दिन की वैलिडिटी (करीब महीने भर) वाले इस प्लान में महीने का खर्च सिर्फ 149 रुपये है। इस प्लान की खास बात है कि यह महीना भर आपको फ्री-कॉलिंग और डाटा की सुविधा देता है। यह प्लान उन लोगों के लिए भी खास है जो डाटा का इस्तेमाल कम और 
एयरटेल के प्लान में सबसे कम डेटा मिलता है। यह डेटा सिर्फ 2 जीबी ही है।
इसके अलावा 1 महीने के लिए Prime Video का मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल, Free Hellotunes, Wynk Music, और Airtel Xstream का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। Airtel के सबसे सस्ते रिचार्ज ने फिर की वापसी, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा फायदे

आपको बता दें कि हाल ही में साइबर फ्रॉड को देखते हुए Airtel के सीईओ गोपाल विट्टल ने ईमेल भेजकर कंपनी के करोड़ यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है। साथ ही गोपाल विट्टल ने ग्राहकों से साइबर धोखाधड़ी के ऐसे मामलों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया जो “खतरनाक रूप से लगातार हो रहे हैं। 
ई-मेल में विट्टल ने कुछ समय पहले हुए एक फ्रॉड का उदहारण देते हुए बताया आजकल फ्रॉड करने वाले खुद को एयरटेल का एग्जिक्यूटिव बताकर KYC अपडेट के बहाने यूजर्स से उनके बैंक डीटेल निकलवा लेते हैं। वहीं, अपने ईमेल में उन्होंने इस तरह के फाइनैंशल फ्रॉड और जालसाजों के काम करने के तरीके के बारे में बात की है। इसके साथ ही ईमेल में उन्होंने इस तरह के फ्रॉड्स से बचने के लिए कुछ जरूरी बातें भी बताई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button