वकार यूनुस को रिजवान द्वारा फील्ड मे नमाज़ पढ़े जाने को ले कर की गई टिप्पणी पड़ी भारी।

आईसीसी टी 20 वर्ड कप : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को मात दे आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की. इस जीत के बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न सा माहौल था. इसी खुशी के माहौल के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने एक टीवी चैनल पर ऐसा कुछ कह दिया था कि उनकी जमकर आलोचना हुई थी और वकार को आलोचना झेलने के बाद इस बात का एहसास हुआ है कि उन्होंने कुछ गलत कहा था, इसलिए अब उन्होंने माफी मांगी है.
वकार ने जो बयान दिया था वो मोहम्मद रिजवान को लेकर दिया था. रिजवान ने भारत के खिलाफ मैच के दौरन ड्रिंक्स मैच के दौरान नमाज पढ़ी थी. इसी के लेकर मैच जीतने के बाद वकार ने उनकी तारीफ की थी. उन्होंने कहा, ‘रिजवान की जो सबसे अच्छी बात लगी वो ये थी कि उसने ग्राउंड में खड़े रहकर नमाज पढ़ी, वो भी हिंदुओं के बीच में वो मेरे लिए काफी विशेष था.’ इस बयान के सामने आने के बाद वकार पर प्रहार शुरू हो गए थे. अब उन्होंन इस पर ट्वीट करते हुए माफी मांगी है.
वकार ने ट्वीट करते हुए माफीनामे में लिखा है कि वह किसी की भावना करो ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. उन्होंने लिखा, ‘उस समय के माहौल में, मैंने ऐसा कुछ कह दिया जिसको मैं नहीं मानता और इससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मेरी वो मंशा नहीं थी. मुझसे गलती हुई. खेल जाति, धर्म, के बिना लोगों को एक रखता है ।
वकार का बयान आने के बाद उन पर चौतरफा हमला हुआ था. उसमें मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले का नाम भी शामिल है. हर्षा ने ट्वीट करते हुए वकार के बयान पर निराशा जताई थी. उन्होंने लिखा था, ‘ वकार यूनिस जैसे दर्ज के खिलाड़ी के लिए रिजवान का हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ना खास पल था, ये मेरे द्वारा सुनी गई सबसे निराशाजनक बातों में से एक है. हम में से काफी लोग इस बात की कोशिश करते हैं कि इस तरह की चीजों को दबाया जाए और खेल को ऊपर लेकर जाया जाए. ऐसे में ये सब बातें सुनना भयानक है.’