भारत की हार बरदाश्त न कर पाने के कारण अक्षय से रोया भी नही गया ।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 वर्ल्ड कप मे भारत की हार से जाने कितनों के दिल टूटे और कितनों के टीवी सोशल मीडिया पर तो जैसे बाढ़ सी आ गई है हर एक की अपनी प्रतिक्रिया है एैसे मे लाइव मैच देखने गये अक्षय कुमार को ट्विटर पर लोग भला-बुरा कह रहे हैं.
दुबई में हुए इस मैच को देखने लाखों की तादाद में लोग स्टेडियम पहुंचे थे. अक्षय कुमार भी भारत की जीत का गवाह बनने दुबई गए थे. लेकिन मैच में पाकिस्तान ने उल्टा दांव खेला और मैच जीत गए. पाकिस्तान ने 10 विकेट से भारत को तगड़ी हार दी. इसके बाद से ही अक्षय कुमार ट्विटर पर ट्रोल होने लगे हैं.
यूजर्स ने स्टेडियम से अक्षय कुमार की फोटो शेयर कर उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. इनमें से कई तस्वीरों में अक्षय हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूजर्स और भड़क गए हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘जब भारत हार रहा था और ये शख्स हंस रहे थे. मैंने उन्हें पहली बार स्टेडियम में देखा और भारत हार गया.’ एक यूजर ने अक्षय की फोटो एडिटिंग कर उनपर पाकिस्तान का टी-शर्ट लगाया और लिखा- ‘सबसे ज्यादा खुश होने वाला इंसान.’ एक यूजर ने स्टेडियम से अक्षय की फोटो शेयर की और लिखा- ‘बायोपिक के लिए नया खिलाड़ी ढूंढ रहा हूं.’
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को 152 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए ही पा लिया. टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान ने ने भारत को हराया है. भारत की ओर से ओपनिंग पूरी तरह से फेल रही थी और रोहित शर्मा पहली ही बॉल पर जीरो पर आउट हो गए थे.