Entertainment

शिल्पा शेट्टी ने कराया किलर लुक देख फैंस बोले ‘हिम्मत नहीं तो शोहरत नहीं ‘

नई दिल्ली,; बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी अपनी सुंदरता से ज़्यादा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। आए दिन शिल्पा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं। फिर चाहे वो सेलिब्रेशन के हो या फिर वर्कआउट से जुड़े। वह हर तरह के वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट करती करती रहती हैं।  

Shilpa Shetty Kundra launches her fitness app | Filmfare.com

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक रील वीडियो शेयर की है। रील में शिल्पा जिम में हैं और वर्कआउट कर रही हैं। इस दौरान वह अपने बिखरे हुए बालों को सुलझा रही हैं। शिल्पा शेट्टी ने पीछे से अपने सिर के नीचले हिस्से को मुंडवा दिया है। वीडियो के साथ शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है, ‘आप बिना रिस्क लिए, कंफर्ट जोन से बाहर आए बिना कुछ नहीं पा सकते हैं। चाहे वह अंडरकट बज हो या फिर नया एरोबिक वर्कआउट।’  

Shilpa Shetty gets undercut, says it 'took a lot of gumption, won't lie'.  Watch | Bollywood - Hindustan Times

शिल्पा शेट्टी के इस नए हेयरकट पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ फैंस ने शिल्पा शेट्टी के इस लुक को किलर लुक कहा है। वहीं, कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। वीडियो में शिल्पा शेट्टी ट्रायबल स्क्वैट्स के बारे में बता रही हैं। उन्होंने कहा, ‘ये आपके कंधे, दिमाग और पूरे शरीर पर असर डालती है। जैसा कहा गया है अगर हिम्मत नहीं, तो शोहरत नहीं।’ 

Shilpa Shetty fails to turn up for the shoot of Super Dancer 4; Karishma  Kapoor shoots as a celeb guest - Times of India

शिल्पा शेट्टी इंडियाज गॉट टैलेंट के सीजन 9 को जज करने जा रही हैं। इससे पहले उन्होंने सुपर डांसर चैप्टर 4 को जज कर चुकी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button