बल्लेबाजों ने रखी चेन्नई की जीत की नींव, चेन्नई सुपरकिंग्स चौथी बार चैंपियन।

आखिरकार धोनी ने जीत का सहरा पहन कर कामयाबी अपने नाम दर्ज करा ही ली इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को बहरहाल उसका चैंपियन मिल ही गया. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में मात दी. चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. चेन्नई की जीत के हीरो फाफ डुप्लेसी रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. उनके अलावा मोइन अली ने 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए. गायकवाड़ ने 32 और उथप्पा ने 31 रनों की पारी खेली.
कोलकाता नाइट राइडर्स को शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने 64 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की. गिल ने 51 और वेंकटेश ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन इन दोनों के आउट होते ही कोलकाता का मिडिल ऑर्डर ढह गया. नीतीश राणा 0, सुनील नरेन 2, दिनेश कार्तिक 9 रन बनाकर आउट हुए. राहुल त्रिपाठी ने 2 रन बनाए और शाकिब अल हसन ने खाता तक नहीं खोला. कप्तान ऑयन मॉर्गन भी सिर्फ 4 रन बना सके ।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार आईपीएल खिताब जीता. चेन्नई ने साल 2010, 2011 में खिताब जीता था. इसके बाद 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स चैंपियन बनी. अब एक बार फिर चेन्नई ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है. चेन्नई की ये जीत बेहद अहम है क्योंकि पिछले सीजन में धोनी एंड कंपनी प्लेऑफ में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी और इस सीजन में उसने जबर्दस्त पलटवार किया है.
चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस गंवाया और टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला. टीम को ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसी ने जबर्दस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने 8.1 ओवर में 61 रन जोड़े. गायकवाड़ ने 27 गेंदों में 32 रन बनाए. गायकवाड़ के आउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक कर दिया. उन्होंने 3 छक्कों की मदद से महज 15 गेंदों में 31 रन बनाए. उन्होंने डुप्लेसी के साथ 63 रनों की साझेदारी की. अंत में डुप्लेसी और मोइन अली ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. मोइन अली ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए और डुप्लेसी ने भी 86 रन बनाए. डुप्लेसी पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए.