दीपावली पर घर के साथ आप भी जगमगा जायँगी देखें ट्रेंडिंग इंडियन ड्रेस का लेटेस्टआयडिया.

एक भारतीय नारी सब पर भारी,त्यहारों का सीज़न हो या कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम अगर आप ने इंडियन लुक अपनाया तो आप महफ़िल लूट ही लेंगी , कहते हैं कि साड़ी भारतीय नारी की शान और बात है भी बिल्कुल सच। ख़ास मौकों पर साड़ी पहनने का हमारे यहाँ रिवाज रहा है। आप भी इस साल कुछ खूबसूरत साड़ियाँ अपनी वार्डरॉब में शामिल कर सकती हैं।
साड़ी और सलवार सूट हमारी पारम्परिक वेशभूषा है बस इन्हें ग्रेसफुली कैरी करना आना चाहिए। फैशन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ट्रेडिशनल साड़ी, सूट या लहंगा जैसे कपड़े पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस होटे हैं। बस ऑकेजन के हिसाब से फैब्रिक, प्रिंट और एम्ब्रोयडरी का चुनाव करना एक चैलेन्ज जैसा है।
साड़ियों में फैब्रिक की बात करें तो बनारसी सिल्क और ऑर्गेंजा लेटेस्ट ट्रेंड है। अगर आप कुछ हैवी कैरी नहीं करना चाहती तो शिफॉन और आर्ट सिल्क चुन सकती हैं। अगर आपको साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी पहनने का शौक है तो आप एम्ब्लिश्मेंट बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी पहनें। इससे लुक बैलेंस्ड नजर आता है। भारी कढ़ाई वाली साड़ियों का फिलहाल फैशन नहीं है इसलिए इनकी जगह पर डिजाइनर सीक्वीन साड़ी या फायल प्रिंट को जगह दें।