Business

आम जनता पर पड़ रहा असर, आज महंगा हो रहा है पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

नई दिल्ली ;पेट्रोल और डीजल की कीमतें कीमतों में कटौती का नाम नहीं ले रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी समेत सभी महानगरों में ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस तेजी के बाद कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104 रुपये के पार चली गई. ठीक वहीं। चेन्नई में पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार कर गया है। आज की बढ़त के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 103.54 रुपये और डीजल की कीमत 92.12 रुपये हो गई।आपको बता दें पिछले मंगलवार से पेट्रोल की कीमतों में इजाफा होना शुरू हुआ था. इस बीच हफ्ते में दो दिन बीते बुधवार और इस सोमवार को सिर्फ दाम स्थिर थे. इसके अलावा हर दिन कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. पिछले 11 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.35 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीजल 3.50 रुपये तक महंगा हो गया है. आइए चेक करें आज आपके शहर में 1 लीटर का क्या भाव है-

  • दिल्ली में पेट्रोल का भाव 103.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.12 रुपये प्रति लीटर है.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये व डीजल की कीमत 99.92 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.23 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.23 रुपये लीटर है.
  • चेन्नई में भी पेट्रोल 101.01 रुपये लीटर है तो डीजल 96.60 रुपये लीटर है.

दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है. कच्चे तेल की मांग और प्रोडक्शन का सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड(Brent Crude) 0.45 डॉलर की बढ़त के साथ 82.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसके अलावा डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 0.57 डॉलर बढ़कर 78.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. लेटेस्ट रेट्स के लिए आप एसएमएस के अलावा IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button