Business

jio यूज़र की बढ़ी मुश्किलें नहीं है फोन में नेटवर्क

Jio Down: Reliance Jio के बिगड़े हालात, आज जो स्थिति रही उससे Jio यूजर्स को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio जहां यूजर्स के लिए डेली कोई न कोई अच्छी खबर लेकर आती है. वहीं आज यूजर्स इसकी वजह से काफी परेशान है क्योंकि अचानक से Jio का सर्वर बिल्कुल डाउन हो गया है और यूजर्स इसकी किसी भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं पा रहे.Jio यूजर्स ने सर्वर डाउन होने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. साथ ही कई यूजर्स इसकी वजह से नाराजगी भी व्य​क्त कर रहे हैं. क्योंकि फोन Jio का नेटवर्क नहीं आने के कारण न तो वह कॉल कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट का उपयोग हो रहा है.इंटरनेट आउटेज ट्रेक करने वाली वेबसाइट अभी त​क 4,000 से अधिक लोग Jio का सर्वर डाउन होने की सूचना दे चुके  कि भारत में यूजर्स को jio नेटवर्क के इस्तेमाल में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स की ओर से लगातार शिकायतें आ रही हैं. अभी तक 4,000 से अधिक यूजर्स jio सर्वर डाउन होने की जानकारी दे चुके हैं. लेकिन jio की ओर से अभी तक इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है
बता दें कि jio सर्वर डाउन होने की वजह से परेशान यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. ट्विटर पर Jio का लगातार ट्रेंड कर रहा है.  के गुजरात, बैंगलुरू, मुंबई, दिल्ली, इंदौर और रायपुर समेत कई राज्यों से यूजर्स इस समस्या को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनके फोन में Jio का सिग्नल ही नहीं आ रहा. वहीं कुछ का कहना है कि कनेक्टिविटी में काफी परेशानी हो रही है. यूजर्स ट्विटर पर भी जमकर शिकायत कर रहे हैं और साथ ही एक-दूसरे से कंफर्म भी कर रहे हैं कि वाकई Jio नेटवर्क में आज समस्या है. एक यूजर ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा है कि ‘Whatsapp, Facebook, instagram Down के बाद अब अपुन को भी ये करना है.

Related Articles

Back to top button