Otherstates

बारिश के चलते चास नगर निगम की खुली पोल 5 साल मैं पूर्व महापौर ने क्या किया जनता ने पूछा

शेखर की रिपोर्ट

झारखंड में भारी बारिश आसमानी आफत बनकर आई बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण संतान और कोयलांचल में इस भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर बोकारो  के आसपास क्षेत्रों में पड़ा 24 घंटे के अंतराल में हुई भारी बारिश ने शहर से लेकर गांव तक तबाही मचा दी है 24 घंटे के अंतराल में जिले भर में 102,2 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है भारी बारिश के कारण बोकारो स्टील प्लांट  के कई इलाकों में लबालब पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी हुई तो वहीं चास के नगर निगम क्षेत्र में कई इलाकों के घरों में भारी बारिश का पानी घुस जाने के कारण रात भर दहशत में जागे रहे इस भारी बारिश से शहर की भारी तबाही मची है तो वहीं जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है निगम क्षेत्र में 10 से अधिक वार्ड मोहल्ले जलमग्न है जिसमें शिवपुरी कॉलोनी  कैलाश नगर राम नगर कॉलोनी बांवरी टोला कृष्णापुरी कॉलोनी चिरा चास इस्पात कॉलोनी सहित अन्य शामिल है कई अपार्टमेंट की पार्किंग स्थल जलमग्न हो गए हैं दो पहिया या चार पहिया वाहन डूबे हुए हैं संपर्क पत्रों के अलावा मुख्य पथ पर भी घुटनो तक जलजमाव रहा आदर्श कॉलोनी में कई घर पानी की तेज बहाव के कारण ढह गया तो वही किराना दुकान गैराज फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक दुकान में जलजमाव में से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात व्यवसायियों ने कही जितेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क तो बना  दिया गया लेकिन नाली सड़क से गायब हो गई जिसका परिणाम है कि पूरे क्षेत्र का पानी मुख्य पथ पर जमा हो गया निवासी लोग कहते हैं कि पिछले 5 सालों मैं पूर्व महापौर ने क्या किए इसका नजारा आप खुद देख रहे हैं  वहीं कुछ लोगों ने पूर्व मेयर पर अपना गुस्सा उतारा उन्होंने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो गाजे-बाजे के साथ चुनाव के लिए वोट मांगने नजर आने लगते हैं मगर काम के नाम पर आज पूरा बोकारो चास देख रहा है कि पिछले 5 सालों में पूर्व महापौर ने क्या-क्या काम किया है रोड चोडी हो गई है मगर नाले का पता नहीं पानी हर जगह जल जमाओ है। उन्होंने कहा कि 5 साल पूर्व महापौर के पद पर रहते हुए चास चेकपोस्ट का ही उन्होंने सिर्फ विकास किया है जहां उन्हें विकास की जरूरत थी वहां तो विकास ही नजर नहीं आ रहा है कि जनता ने साफ-साफ यह कहा कि अब फिर से एक बार चास  महापौर का चुनाव होने जा रहा है फिर से गाजे-बाजे के साथ लोग दरवाजे दरवाजे पर आएंगे और मेयर के पद के लिए वोट मांगना स्टार्ट करेंगे अब यह देखना है कि चास की पिछले 5 साल का विकास को लेकर चास की जनता इस बार किस  महापौर
 के हाथ में चास नगर निगम की कमान सौंपेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button