Otherstates

मलेरिया संबंधित कार्यों में सुदृढ़ीकरण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

Jageshwar Prasad Verma ki report

बलौदाबाजार वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मलेरिया,फाइलेरिया डेंगू और जापानी इंसेफेलाइटिस की पहचान,रोकथाम और प्रबंधन के सुदृढ़ीकरण के लिए जिला मुख्यालय स्थित सीएचएमओ कार्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण राज्य वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम में डायरेक्टर आये हुए राज्य सलाहकार डॉ चिन्मय दास एवं सुश्री स्निग्धा पटनायक द्वारा दिया गया। उपस्थित प्रतिभागियों को मलेरिया की रोकथाम हेतु सर्विलेंस के सुदृढ़ीकरण एवं शत- प्रतिशत प्रकरणों का उपचार करना सिखाया गया। इसमें लक्षण और डोज की जानकारी दी गई। इसके माध्यम से स्थानीय संक्रमण को जीरो करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार डेंगू के मामलों के नियंत्रण हेतु स्रोत नियंत्रण को मजबूत करने के लिए विभिन्न विभागों से जैसे पंचायत, महिला बाल विकास,शिक्षा आदि से समन्वय स्थापित करने के तरीके बताये गए हेल्थ और वैलनेस सेंटर में कार्य कर रहे उपरोक्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को फाइलेरिया कार्यक्रम में रोगी को घरेलू प्रबंधन हेतु कैसे समझाया गया साथ ही हाइड्रोसील ऑपरेशन के लिए किस प्रकार से जिला मुख्यालय से तालमेल बिठाकर व्यवस्था की जाए यह भी विस्तृत से बताया गया। जापानी इंसेफेलाइटिस हेतु लक्षण के आधार पर सर्विलेंस को बढ़ाने के लिए कहा गया। इसी प्रकार एक से कम वार्षिक परजीवी सूचकांक वाले क्षेत्र में उपयोग में लाई जा रही मच्छरदानी के मेडिकेशन के तरीके सभी प्रतिभागियों को बताये गए है। उक्त प्रशिक्षण के संबंध में जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर कार्य कर रहे हैं। जिले में चल रहे हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को ग्राम स्तर पर सुदृढ़ करने एवं अपडेट रखने के लिए इनकी सेवाएं ली जाती हैं। इस कड़ी में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु इनका उन्नयन प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।इससे आशा है कि जिले में मलेरिया, फाइलेरिया,डेंगू और जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम में इस प्रशिक्षण के पश्चात कार्य मे कुशलता आएगी।

Related Articles

Back to top button