Otherstates

अज्ञात कारण से शिक्षक ने किया आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम

हरिश साहू की रिपोर्ट

बलरामपुर (छत्तीसगढ़) । शिक्षक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पत्नी जंगल में खुखड़ी बीनने गई थी। शिक्षक 5 बच्चों का पिता था। मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के करौंधा थाना क्षेत्र का है। पत्नी लौटकर आई तो पति कमरे में ही था। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो पत्नी भीतर पहुंची। इसी दौरान उसे फांसी के फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गए। फंदे से उतारकर वह अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्राम कमलापुर के खखसीपारा निवासी 45 वर्षीय महेश्वर तिर्की ग्राम पंचायत सुरबेना के कोंको टोली प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था। उसके 5 बच्चे हैं। शिक्षक की मौत से उसके 5 बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। सुबह उसकी पत्नी पार्वती जंगल में खुखड़ी बीनने गई थी। जब वह 11 बजे घर पहुंची तो देखा कि पति घर में ही था। वह घर के बाहर दरवाजे के समीप कुछ काम कर रही थी। इसी बीच जबउसका पति काफी देर तक बाहर नहीं आया तो वह अंदर गई।

Related Articles

Back to top button