Otherstates

दुकान पर नकली जेबर बेचने आये युवक को किया पुलिस के हवाले

अभिमन्यु शुक्ला की रिपोर्ट
फफूंद-
औरैया नगर के नुमाइश मैदान के पास स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर एक युवक नकली सोने के जेवर बेचने आया था । दुकानदार ने युवक को पकड़ कर पुलिस को बुला लिया और उसको पुलिस के सुपुर्द कर दिया । इससे पहले भी कोई युवक दुकान पर नकली सोना बेचकर दुकानदार को पन्द्रह हजार की चपत लगाकर चला गया था।

नगर के नुमाइश मैदान के पास स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर बुधवार को दोपहर लगभग दो बजे एक युवक आया और सोने के बाला हाथों में लिए दुकानदार से बोला यह जेवर ले लो और हमको पन्द्रह हजार रुपये दे दो हम को बहुत जरूरत है। यह बात सुन दुकान मालिक हरवीर सिंह ने जेवर को चेक किया तो जेवर नकली था । दुकान मालिक ने तत्काल पुलिस को फोन कर सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया |

और युवक को कब्जे में लेकर थाने आई। दुकानदार हरवीर सिंह ने बताया विगत 15 दिन पूर्व इसी तरह एक युवक हमारे पास हाफ पेटी व टॉप्स बेच गया था जिसके एवज में बीस हजार रुपये ले गया था था जब हमने जेवर चैक किये तो पता चला वह जेवर नकली है। हमने उस युवक की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था । पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button