पालीगंज पंचायत में दूसरे चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

नीतीश कुमार की रिपोर्ट
पालीगंज पंचायत में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुई. शांतिपूर्ण मतदान को करवाने को लेकर सुबह से ही ख़िरीमोड मोड़ थाना की पुलिस गस्ती तेज देखी गई. पंचायत चुनाव को लेकर बूथ पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए .निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर पुलिस प्रशासन कतार में खड़े मतदाताओं को पहचान पत्र की जांच कर मतदान केंद्र में जाने दिया. बुधवार को पटना जिला के अंतिम सीमा पर बसा पालीगंज प्रखंड अंतर्गत ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के दहिया पैगम्बरपुर पेयरपूरा इमामंगज जमहारु समेत विभिन्न पंचायत चुनाव सम्पन्न हुई. खिडीमोड़ थानाध्यक्ष रबि शंकर कुमार ने बताया कि चुनाव में कही से अप्रिय घटना की सूचना नही है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाई गई. जिउतिया पर्व को लेकर महिलाए सुबह से ही बूथ पर भारी संख्या में जुटे. जहां सबसे पहले वोट देने में प्रशासन की ओर से पहल कर महिलाओं को वोटिंग करवाया गया. बुधवार को इमामंगज मुंगीला बेदौली मठियापुर जमहारु हरदिया खुशडीहरा समेत विभिन्न बूथों पर जिला परिषद सदस्य मुखिया पंचायत समिति सदस्य सरपंच वार्ड सदस्य पंच सदस्य का चुनाव सम्पन्न हुई.