सरकारी सम्पंति को नुकसान पहुचाने वाला आरोपी आखिर चढा पुलिस के हत्थे

योगेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा – नवागढ ब्लाक के ग्राम पंचायत कासा पिछले दो साल से कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा गाव मे अशांति का वातावरण बनाने की कोशिश कर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहा था
ग्राम पंचायत कासा सरपंच द्वारा गाव की विकास कराया जा रहा था परन्तु जो भी काम किया जा रहा था उस कार्य को तोड़ फोड़ दिया जाता था जिससे ग्राम पंचायत कासा सरपंच पंच द्वारा नवागढ थाना मे बार बार रिपोर्ट लिखाया जाता था लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नही लग पाता था क्योंकि किसी भी प्रकार का कोई सुराग नही मिल पाता था ।
परन्तु आँगनवाड़ी टंकी पर तोड़ फोड़ करते सीसी टीवी फुटेज मे गांव के ही दो युवक कार्तिक राम कश्यप और लेखराज कश्यप तोड़ फोड़ करते दिखे ।
तथा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत जुर्म दर्ज कर दो आरोपी युवक कार्तिक राम कश्यप और लेखराज कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिए गए ।