Otherstates

35 फूट ऊंचे होर्डिंग बोर्डपर से कुदने से सरफिरा युवक जख्मी

अशोक वस्तानी की रिपोर्ट

पुणे-इस युवक ने पुणे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बीच में लगे एक बड़े विज्ञापन बोर्ड से छलांग लगाया युवक बुरी तरह जखमी
इस युवक ने पुणे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बीच में लगे एक बड़े विज्ञापन बोर्ड से छलांग लगाई है।
शुक्रवार को पुणे रेलवे स्टेशन पर एक बेहद हैरान करने वाला मामला देखने को मिला। यहां बस स्टैंड से सटी दीवार के पास लगे बिलबोर्ड (विज्ञापन वाले बोर्ड) पर एक शख्स चढ़ गया और छलांग लगा दी। तकरीबन 35 फीट ऊंचे इस बोर्ड से गिरने के बाद उसे गंभीर चोटें आईं है और उसका पुणे के ससून जनरल हॉस्पिटल में इलाज जारी है। हालांकि, उसे उतारने का दमकलकर्मियों ने बहुत प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।

*मानसिक रूप से बीमार* *था* 
*युवक*

हालांकि, उसे पिलर पर चढ़ता देख किसी ने पुलिस को फोन कर दिया था, जिसके बाद सिर्फ 10 मिनट में कस्बा फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंच गई। वह उसे नीचे उतारने का प्रयास कर ही रहे थे कि उसने छलांग लगा दी। जांच में सामने आया है कि शख्स मानसिक रूप से बीमार था और एक दिन पहले घर से गायब हो गया था।

बोर्ड पर चढ़े शख्स को उतारने के लिए दमकल टीम ने बहुत प्रयास किया

बोर्ड पर चढ़े शख्स को उतारने के लिए दमकल टीम ने बहुत प्रयास किया।
सिर और हाथ में आई गंभीर चोट
बंडगार्डन पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी सातव ने बताया कि ऊंचाई से गिरने की वजह से उसके हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई है। ससून हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि वह खतरे से बाहर है, लेकिन पूरी तरह से रिकवर करने में उसे कुछ दिन का समय लग जाएगा।

Related Articles

Back to top button