Otherstates

हसौद सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया पोषण माह

ब्यूरो रिपोर्ट

हसौद-महिला एवं बाल विकास परियोजना जैजैपुर के मार्गदर्शन में हसौद सेक्टर के पर्यवेक्षक श्रीमती अशोक बाई विजय द्वारा अपनी सेक्टर में पोषण माह कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें 26 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं पकवान अपने-अपने घरों से बना कर सेक्टर हसौद में प्रदर्शनी किया गया साथ ही हरी सब्जी और फल से रंगोली तैयार किया गया जिसमे रंगोली में पोषण माह व बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ आदि को प्रदर्शित करते हुए  रंगोली प्रदर्शन का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में सर्व  शिवराज खटर्जी, मुन्नी साहू,नर्मदा भारद्वाज, दुर्गावती नागेश ,शुकवारा भारती, शशिकला खुंटे, कृष्णा रात्रे, हेमकुमारी मनहर, ग्वालिन आजाद, सुमित्रा जोशी, विनीता धिरहे ,लक्ष्मीन खुंटे, फुलेश्वरी मधुकर, प्रेमबाई रात्रे, सरिता,गोमती, रुकमणी चंद्रा, रामायण नवरंग, नीलम ,गुरूबारी,विनीता यादव, भोजली जायसवाल, बद्रिका जोशी, कृष्णा शुक्ला, देवसरी बंजारे,प्रेमबाई खुंटे एवं कमला साहू जी का विशेष योगदान विभिन्न प्रकार के व्यंजन ,पकवान एवं रंगोली प्रदर्शनी में रहा ।इस तरह से कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ।

Related Articles

Back to top button