विस्थापित समागम के बयान को लेकर बोकारो विधायक बिरंचि नारायण और बेरमो पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल आमने-सामने

शेखर की रिपोर्ट
विगत दिनों विस्थापित समागम में बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल जो आरोप लगाया उसे 7 दिनों मैं साबित करे ,या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें नही तो दोनो पर 2 करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दर्ज करूँगा ।उक्त बातें बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने आवसीय कार्यालय में प्रेस वार्ता मैं कही। बाटुल महतो जी आज विस्थापित हितेषी बन बैठे हैं। जब दो बार विधायक रहे तब उनके द्वारा विस्थापित की समस्याओं का ख्याल क्यो नही हुआ। जब बेरमो की जनता ने 2 2 बार उन्हें नकार दिया आज बोकारो आकर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे। बेरमो क्षेत्र में कारो परियोजना में भी विस्थापित परिवार की गंभीर समस्या हैं।उनके समस्या को कितनी बार सदन में उठाई। बोकारो की विस्थापित की समस्याओं को लेकर कम से कम 18 बार सदन में आवाज उठाया गया। नरकेरा पंचायत या उसके आस पास मेरा परिवार या मेरे संबंधी किन्ही की जमीन ह तो बाटुल महतो जी को सार्वजनिक कर साबित करे। । बाटुल महतो को यह बताना होगा कि वह सेल प्रबंधन से लड़ रहे कि बोकारो विधायक से। 7 सालों के कार्यकाल में विस्थापित क्षेत्रों में कई विकास के कार्य हुए। चाहे वह सड़क, बिजलीकरण,दो हाई स्कूल आदि कार्य किया गया। जमीन वापसी का मुद्दा, पुनर्वास क्षेत्र में जमीन का पर्चा, फैजाबाद टू पेयजल आपूर्ति योजना रानीपोखर फतवा पर जलापूर्ति योजना कई डीप बोरिंग चापाकल ,विस्थापित क्षेत्र बालीडीह में राजकीय उच्च विद्यालय स्थापित कर आना ऐसे कई कार्य इन 7 सालों में मेरे द्वारा की गई। प्रेस वार्ता मैं मुख्यरूप से के के बोराल,सुनील गोस्वामी, कमलेश ठाकुर,महेंद्र राय, पियुष आचार्या, अविनाश सिंह,