महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया

डिलेश्वर प्रसाद साहू की रिपोर्ट
धमतरी – कुरूद विकासखंड के ग्राम खपरी (सिलौटी) में विगत 35 वर्ष से प्रचलित चली आ रही परंपरा इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को पूज्य बापू महात्मा गांधी एवं स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जन्म दिवस बड़े ही उल्लास से मनाया जाएगा।
साथ में इस कार्यक्रम में पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति अनावरण भी होगा जिसकी स्थापना सौजन्य से क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू एवं शारदा देवी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद के सहयोग से होगी।
आयोजक मुरालीलाल ने बताया की सभी आसपास ही 20 25 गांव में ग्राम वासियों को निमंत्रण कर अतिथियो को बुलाते हैं उक्त कार्यक्रम में सब लोग बढ़-चढ़कर लेकर कार्यक्रम को सफल बनाते हैं साथ ही भोजन भंडारा का आयोजन रखता है, साथ में इस बार पंडवानी गायिका जानाबाई देवरी का कार्यक्रम रखा है।
ज्ञात हो यह कार्यक्रम क्षेत्र में काफी प्रचलित है जिसका आयोजन गांधीवादी मुरारी लाल साहू जो बापूजी को अपना आदर्श मानते हैं गांधी जी प्रभावित है कार्यक्रम में क्षेत्र क्षेत्र के साथ जिला एवं प्रदेश की नेता गण जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी शामिल है सम्मिलित होते हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया जी प्रभारी मंत्री धमतरी महिला एवं बाल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ,कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, हर्षद मेहता जी पूर्व विधायक, मोहन लालवानी पूर्व अध्यक्ष,गोविंद साहू सभापति(स.उद्योग) जिला पंचायत धमतरी, शारदा शारदा देवी साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद,ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे,भरत नाहर पूर्व नगर पंचा.अध्यक्ष, अमरदीप साहू, सुधीर बल्लाल, सरपंच खिलेश्वरी निषाद, कांति उदय साहू,यादराम देवांगन,साथ में क्षेत्र के विशिष्ट गणमान्य अतिथि गण शामिल होंगे सभी से अपील की है कार्यक्रम में पधारने का कष्ट करेंगे