प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करना पड़ा महंगा

शेखर की रिपोर्ट
धनबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य
महकमा में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में बवाल कर दिया है। दरअसल पूरा माजरा ये है की धनबाद के सदर हॉस्पिटल के डाक्टर राकेश कुमार के द्वारा एक एक वीडियो वायरल का है आपको बताते जाए की 17 सितंबर प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मेडिकल कॉलेज के ग्रुप में डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी थी। इसी क्रम में धनबाद सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार आपत्तिजनक वीडियो डाल दिया। वीडियो वायरल करने के बाद घूमते-फिरते यह वीडियो विधायक राज सिन्हा के पास पहुंच गया। विधायक राज सिन्हा ने इसे आपत्तिजनक मानते कार्रवाई की मांग कर दी। इसके बाद सियासी रंग भी इस पर चढ़ गया। विधायक राज सिन्हा ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव से की थी। अब अपर सचिव के निर्देश के बाद धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह के मामले की जांच का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इधर, वीडियो को लेकर चिकित्सक समुदाय में चर्चा है। ज्यादातर चिकित्सक डा. कुमार के कृत्य को गलत करार रहे हैं। तो वही आज वहीं संसद ने भी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो वायरल करने के आरोपी सदर अस्पताल के डॉ राकेश कुमार की परेशानी बढ़ने लगी है. विधायक राज सिन्हा के बाद सांसद पीएन सिंह ने भी राज्य सरकार से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार जब मर्यादा के विपरीत काम कर रही है तो फिर उनके अधिकारी तो करेंगे ही. इससे लोकतंत्र नहीं बच सकता, लोकतंत्र की अपनी मर्यादा होती है, इसलिए राज्य सरकार ऐसे अधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई करें
वहीं इस मामले में शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त संदीप सिंह ने भी जांच करवाकर दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन से जांच कर अविलंब रिपोर्ट मांगी गई है. सिविल सर्जन की रिपोर्ट में आरोप साबित होने पर डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी आपको बताते जाएगी डॉक्टर राकेश कुमार है कोन दो माह पहले डॉक्टर राकेश कुमार का तबादला गोड्डा से सदर अस्पताल धनबाद हुआ है। इससे पहले वह धनबाद में भी रहे हैं। एसएनएमएमसीएच और तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी वह रहे हैं। इनकी पत्नी भी वर्तमान में एसएनएमएमसीएच में चिकित्सक हैं। फिलहाल सदर अस्पताल धनबाद में मेडिकल अफसर के पद पर कार्यरत हैं। अब मामला तूल पकड़ने के बाद सिविल सर्जन ने जांच शुरू की है। हालांकि उपायुक्त की कार्रवाई के निर्देश के बाद चिकित्सक ने एसएनएमएमसीएच के ग्रुप में वीडियो वायरल करने के लिए माफी मांगी है।