खास खबर भारतीय जनता पार्टी के मंडल सदस्यों की बूथ स्तर पर अध्यक्षों कीआवश्यक बैठक

रेशम वर्मा एवं राम अवतार कश्यप की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्षों की आवश्यक बैठक स्थानीय अग्रवाल कांप्लेक्स में मंगलवार को संपन्न हुई , बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल , जिला भाजपा प्रभारी . मोतीराम चंद्रवंशी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य . डॉ अजय राव , जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े , मंडल प्रभारी विजय केसरवानी , सह प्रभारी श्रीमती सुनीता वर्मा , जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती सुलोचना यादव आदि अतिथि उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रम को पोलिंग बूथ स्तर तक लेकर जाएं , सभी शक्ति केंद्र प्रभारी अपने प्रभार क्षेत्र का लगातार दौरा कर सभी कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क बनाए रखें पार्टी के तय सभी सातों कार्यक्रमों के अलावा भी अन्य कार्यक्रमों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाई जाए , आप सब अपने अपने बूथ की जिम्मेदारी तय मानकों के अनुरूप निभाएंगे , जिला प्रभारी मोतीराम चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब अभी से आने वाले चुनावों की तैयारी में जुट जाएं , पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करें , पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों पर चलकर सामान्य मानवीय के कल्याण हेतु सत्ता संचालन ही हमारा कर्तव्य है और छत्तीसगढ़ के जनता के आशीर्वाद से हमने 15 वर्षों तक ऐसी सरकार डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में कुशलतापूर्वक चलाई है , बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं में जिला उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष रघु राम वर्मा , भुलाउराम डहरिया , नगर अध्यक्ष पलारी यशवर्धन वर्मा , उपाध्यक्ष लवन नगर रामकुमार साहू , जिला महामंत्री युवा मोर्चा प्रशांत यादव , जिला कोषाध्यक्ष यूवा मोर्चा अनुपम बाजपेयी , मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा रामलाल कुर्रे , महामंत्री विकास अग्रवाल , हरीश साहू , मंत्री सर्वेन्द्र साहू , देवराज यादव , घुराउराम वर्मा , गजानंद वर्मा , रोहित साहू , नरेंद्र साहू , उपाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा , राजेंद्र मानिकपुरी , महामंत्री हेमंत साहू , हीरा लाल अग्रवाल , मंत्री विजय लक्ष्मी यादव , किरण घृतलहरे , किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन साहू , गोविंद घृतलहरे , त्रिवेणी मानिकपुरी , ईश्वरी वर्मा , हर प्रसाद साहू , सुमन्त साहू , बंसी चेलक , रमन साहू , दौलत वर्मा , भोजराम पटेल , रामनाथ यादव , रमैया यादव , रानी यादव , प्रेम लाल साहू , नंदकुमार साहू , शत्रुघ्न जायसवाल , रमेश साहू , डॉ रामकुमार साहू , सहदेव जोशी , गायेश्वर साहू , जितेंद्र पैकरा , राजेंद्र पांडे , रामखेलावन वर्मा , धनेश वर्मा , रामकृपाल वर्मा , योगेश वर्मा , सुनील टोन्द्रे , अशोक कुर्रे , गोलू वर्मा , नोहर वर्मा , एवं अन्य सभी भूत के अध्यक्ष शक्ति केंद्र के प्रभारी सह प्रभारी संयोजक सहसंयोजक एवं अन्य सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे