सेल के एम्पलाई को बोनस का इंतजार 50,000 से अधिक की उम्मीदें

शेखर की रिपोर्ट
जैसे-जैसे दुर्गा पूजा नजदीक आते जा रहा है वैसे सेल एम्पलाई की उम्मीदें बोनस को लेकर तेज हो गई है। सेल में रिकॉर्ड मुनाफे के बाद अब यूनियन नेता की उम्मीदें इस बार बोनस की मांग को लेकर काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं हालांकि अभी तक बोकारो स्टील प्लांट मैनेजमेंट की तरफ से कोई अभी बोनस को लेकर सूचना जारी नहीं हुई है लेकिन रिकॉर्ड मुनाफे को देखते हुए इस बार सिलाई 50 साल से अधिक की राशि डिमांड की है बोनस पर 5 अक्टूबर को नई दिल्ली में आयोजित नेशनल ज्वाइंट कमिटी फॉर स्टील की बैठक होने वाली है बैठक में सेल चेयरमैन के अलावा डायरेक्टर फाइनेंस डायरेक्टर मौजूद रहेंगे जिसमें यूनियन नेता की मौजूदगी में बोनस पर फैसला लिया जाएगा आपको बताते जाएगी जहां एक तरफ टाटा मोटर्स ने अपने एम्पलाई को ₹50000 बोनस के तौर पर दिया है तो वही टाटा स्टील भी अपने एम्पलाई को बोनस दे चुके हैं तो वही सेल के एम्पलाई भी बोनस को लेकर उनकी उम्मीदें काफी है जहां एक तरफ सेल मुनाफे में जा रही है तो वहीं कोरोना को भी लेकर इस बार सेल के एंपलाई पर भारी गाज गिरा है इसी को लेकर सेन के एंपलाई में यह उम्मीद है कि सेल इस बार 50,000 से अधिक बोनस करेगा ताकि कोरोना को लेकर जो थोड़ी मोरी नुकसान हुई है उसकी भरपाई कर सके। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 11:00 बजे से की बैठक की शुरुआत होगी जिसमें बोनस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा फैसले पर सहमति बनने पर 10 अक्टूबर से पुनः कामगारों के खाते में बोनस की राशि भेज दी जाएगी वहीं इससे पूर्व 4 अक्टूबर को सेल कर्मचारियों की पे रिवीजन को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें फर्क मामले पर सहमति बनने की उम्मीद जता रही है आपको बताते जाएं कि पिछले कई दिनों से टेलीविजन की लड़ाई है एम्पलाई और मैनेजमेंट के साथ चल रही है इस बार 4 अक्टूबर को सेल कंगारुओं की पर मामले पर बैठक आयोजित होगी जबकि 5 अक्टूबर को बोनस पर वार्ता होगी यदि सहमति बनी तो सेल कामगारों का वेज़ रिवीजन और बोनस साथ साथ हो जाएगा।