Otherstates
नहीं रहे भाजपा के कद्दावर नेता युद्धवीर सिंह जूदेव, इलाज के दौरान हुई मौत

भाजपा के कद्दावर नेता युद्धवीर सिंह जूदेव की आज सुबह बेंगलूर की निजी अस्पताल में देहांत हो गया उनके मौत की खबर से जशपुर सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।
छत्तीसगढ़ युवा दिलों की धड़कन युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन हो गया है। छत्तीसगढ़ ने फिर से एक बाहुबली, दबंग, निडर बोलने वाला नेतृत्व खो दिया । बेंगलुरु में उनका इलाज चल रहा था। इस खबर के बाद समर्थकों को बड़ा सदमा लगा है।कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में मातम में डूब गया है। जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष जैसी जिम्मेदारी के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।