Otherstates

17 लाख की चोरी की सनसनीखेज आखिर क्या है पूरी वारदात

राम कुमार की रिपोर्ट

नई दिल्ली के सैक्टर – 25, रोहिणी के सटे जेजे कॉलोनी  में 17 लाख की लूट की वारदात हुई हैं। इस वारदात में 4 चोर शामिल थे जो सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। यह वारदात रात को करीब 2 बजे हुई जिसमें 10 लाख के गहने और 7 लाख की नकदी की लूट हुई हैं। स्थानीय निवासी गुस्से में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और जल्द से जल्द प्रशासन से कारवाई की माँग कर रहे हैं क्योंकि उनकी सुनवाई नही हो रही हैं स्थानीय लोगो का ये भी कहना की यहां पर अभी तक विधायक, निगमपार्षद कोई नही आया और ज़ब आयंगे ज़ब वोट मांगना होता है उसके बाद  कोई किसी का हाल नही लेता लोगो का कहना है की हमने सभी बड़े अधिकारी के पास तक खबर दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई स्थानीय पुलिस का हाल बुरा हाल ज़ब भी जाते है अपनी फरियाद लेकर तब ये कहे कर टाल मटोल कर दी जाती की स्टॉफ नही है हमारे पास पुलिस कार्यवाही के नाम पर खाता पूर्ति करने मे लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button